
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
वन विभाग के निहरी में निर्माणाधीन विश्राम गृह में कार्यरत एक व्यक्ति की सड़क से नीचे ढांक में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर निहरी पुलिस चौकी के दल ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार रतिया निवासी बिहार वन विभाग के निर्माणाधिन विश्राम गृह में कार्य करता था। देर रात वह सड़क से जाते समय ढांक में जा गिरा। जिसके कारण उसकी मौका पर ही मौत हो गई। जब सुबह स्थानीय लोगों ने उसका ढांक में शव देखा तो निहरी पुलिस चौकी कों सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी द्वारा अधीन धारा 174 सीआरपीसी कार्यवाही अमल में लाई जी रही है।

Author: Daily Himachal News
