डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर – हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में पहाड़ियों से पत्थर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामले में सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के कालथ गांव के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार बडग नामक स्थान से पुन्नधार जा रही एक निजी बस पर पहाड़ी से विशालकाय चट्टान गिर गई. लेकिन गनीमत रही कि यह चट्टान बस की छत पर ही रूक गई। इसे कोई चमत्कार कहे या ईश्वरीय शक्ति इसे तो विश्वास करने वाली बात है। तस्वीरों में आप देख सकते किस तरह एक विशालकाय चट्टान बस की छत पर फंसी है। जिस समय यह चट्टान बस पर गिरी ऐसे में अगर चालक संतुलन खो देता तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। और अगर चट्टान बस की छत को तोड़ कर अंदर आ जाती तो भी घटना घट सकती थी। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में केवल एक महिला की टांग में हल्की चोट आई है और सभी यात्री सुरक्षित है। महिला का नागरिक अस्पताल ददाहू में ईलाज करवाया गया है।