डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक : मंडी जिला के नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक 22 वर्षीय प्रशिक्षु छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जान शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे एक 22 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान विजय उदेनिया पुत्र मोहनलाल उदेनिया गांव उदयपुरिया हरमाड़ा घाटी जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। विजय उदेनिया ने अपने हॉस्टल के कमरा में पंखे के फंदा लगा लिया. जैसे ही इसकी सूचना अन्य प्रशिक्षु डॉक्टरों को लगी तो उन्होंने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक की इमरजेंसी में पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दे की विजय पिछले दो-तीन माह से पढ़ाई पर कम ध्यान दे रहा था और और किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था। विजय ने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नेरचौक में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।