
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – देश की सुरक्षा करने वाले वीर बलिदानियों की कुर्बानी की वजह से आज देश का आम नागरिक अपने घरों में चैन की नींद सो रहा हैं। यह बता भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कारगिल दिवस के 25 वर्ष पर मनाई जा रही सिल्वर जुबली कार्यक्रम के अवसर पर नरेश चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश के इन वीरों की शहादत को प्रत्येक देशवासी सदियों सदियों तक याद रखेगा। युवा मोर्चा इकाई सुंदरनगर द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में विधायक ने शहीद नरेश कुमार शर्मा की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और इस अवसर पर शहीद की माता व बहन को शॉल टोपी पहना सम्मानित किया गया।
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि आज से 25 वर्षों पूर्व 527 जवानों ने शहादत दी थी जिसमें 52 हिमाचल से भी शहीद हुए जिसे हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जब सैनिकों के सम्मान का विषय आया है तो भारतीय जनता पार्टी उन वीर सैनिकों के सम्मान के लिए सदैव तत्पर है। यदि हम बॉर्डर पर लड़ने नहीं जा सकते तो ऐसे वीर योधाओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य अवश्य करें। उन्होंने शहीद नरेश शर्मा की माता को सम्मानित करते हुए कहा कि धन्य है वह कोख जिन्होंने नरेश कुमार जैसे वीर को जन्म दिया जिसने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर देश पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।


Author: Daily Himachal News
About The Author
