
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में देर रात भौर के समीप दो कारों में टक्कर हो गई जिस कारण एक एक में सवार दंपति सहित 6 लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बल्ह पुलिस को दी गई शिकायत में देवेंद्र कुमार निवासी गांव ददंरास ने बताया की वह बगला से अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर अपनी गाड़ी नंबर एचपी 12सी-7375 पर वापिस आ रहा था। जैसे ही वह भौर के समीप पहुंचा तो गाड़ी नंबर एचपी33ई-0625 ने गलत दिशा से आते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिस कारण उसकी पत्नी, बेटी, बहन व बहन की दो बेटियां घायल हो गई। जिन का उपचार अस्पताल में जारी है। यह हादसा चालक हितेश कुमार निवासी भगरोटू की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस ने गाड़ी चालक हितेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लापरवाही से वाहन चलाने पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,404
