डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
महाराजा लक्ष्मण सिंह स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में जारी अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को खेले गए सुपर नाकआउट मुकाबले में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कलस्टर विवि श्रीनगर को 42 रन से हरा दिया। श्रीनगर की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक, एचपीसीए अंपायर प्रो. अनिल गुलेरिया ने बताया कि बल्लेबाजी करने आए हिमाचल विवि के सलामी बल्लेबाज लोकेश चौहान ने एक छक्के और छह चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। राघव आंगरा ने 14 और अमित ने 12 रन बनाए। श्रीनगर की ओर से उबेद जहांगीर व ब्यास ने दो-दो तथा उजैहन व सलीक खान ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीनगर के हाशिम जावेद-11 और ब्यास के 11 रनों को छोड़ अन्य कोई खिलाड़ी हिमाचल के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया और पूरी टीम नौ ओवर में ही 40 रन पर ढेर हो गई। हिमाचल की ओर से आदित्य चौहान ने चार, अक्षय व लक्ष्य वर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। दूसरे मैच में पीयू चंडीगढ़ ने पीयू पटियाला को 11 रन हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीयू चंडीगढ़ ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। इसमें श्रवण शर्मा दो चौकों व चार छक्कों की मदद से मात्र 19 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। गुरमेहर ने भी तीन चौकों व तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। पीयू पटियाला की ओर से मनीष व देवी चंद ने एक-एक विकेट लिया। पीयू पटियाला के अक्षय वर्मा के 13, सहज धवन के 30, रितेश्वर सिंह के 12, देवीचंद के 10 और अभिषेक के 17 रनों को छोड़ अन्य काई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और पूरी टीम 10 ओवर में छह विकेट खोकर 98 रन पर आउट हो गई।
अनिल गुलेरिया ने बताया कि कलस्टर विवि श्रीनगर को हराकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है फ्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को महाराजा लक्ष्मण सिंह स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में एसवीवीएस जालंधर के साथ खेला जाएगा।