
डेली हिमाचल न्यूज़ : सोलन – सुंदरनगर – समाजसेवा एवं कलाकार प्रवर्तक के क्षेत्र में अग्रणी सुंदरनगर की फीट आफ फायर डांस अकादमी के निदेशक अमित भाटिया को इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। सोलन में आयोजित रफी नाइट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि फूड सिविल सप्लाई व कंज्यूमर अफेयरर्स के निदेशक राम कुमार गौतम ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा है। विजय फार्म द्वारा आयोजित रफी नाइट में सम्मान मिलने के बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है। अमित भाटिया के सानिध्य में अभिनय, माडलिंग, गायकी और नृत्य की बारीकियां सीख चुके 20 के करीब कलाकार इन क्षेत्रों में खूब नाम कमा रहे हैं। इसके अतिरिक्त नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए शारीरिक रूप से फिट रहने की मंशा लिए उनके पास पहुंचे कई युवक कई बड़ी हस्तियों के साथ बाउंसर के रूप में भी कार्य कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। इस सम्मान को अपने शिष्यों को समर्पित करते हुए अमित भाटिया ने कहा कि उन सभी का स्नेह उन्हें हमेशा समाजसेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए कुछ न कुछ करते रहने के लिए प्रेरित करता है।

Author: Daily Himachal News
