डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2024 सुंदरनगर के दौरान नगौण खड्ड मैदान में पशुपालन विभाग के द्वारा पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारी उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नवनीत शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डॉ. घनश्याम भूपल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में लगभग 100 से अधिक विभिन्न जानवर जैसे गाय, बैल, भैंस, बकरे, भेड़ इत्यादि लाए गए थे जिनकी 27 श्रेणियों में प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. एआरएस कटवाल, डॉ. शालिनी ठाकुर तथा डॉ. भागचंद चौहान ने बहुत बारिकियों के साथ जानवरों का चेकअप करने के उपरांत 27 श्रेणियों में से विजेता जानवरों का चयन किया। प्रतियोगिता में बिलासपुर के सुरजीत सिंह की हॉस्टियन फ्रीजन गाय और सुंदरनगर के करतार सिंह की जर्सी गाय बेस्ट ऑफ़ द शो रही। जबकि मैरमसित क्षेत्र के लक्ष्मण की भेड़ दूसरे नंबर पर रही. जिसे 1500 रूपये के पुरस्कार से नवाजा गया।
बता दें कि बेस्ट ऑफ द शो के विजेता को पुरस्कार धनराशि होटल बैस्लिओ ग्रैंड के सौजन्य से प्रदान की गई। 27 श्रेणियों में सुंदरनगर, बल्ह और बिलासपुर के नागेंद्र गौतम, बिट्टू, सुरजीत सिंह, रूपलाल, सरस्वती देवी, बाली राम चौधरी, सुरेंद्र कुमार, मनीराम, अरुण सेन, कमल, करतार सिंह, भंडारीदीन, असलम खान, इरफान, कमल चौधरी, बरिसतू राम, ओमचंद, अमर सिंह, असलम खान, इंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, अंशुल सेन, अब्दुल शकील, इमरान, नज़ीर हुसैन, गोपाल और गुलाम के पशु विजेता रहे। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता जानवरों को पुरस्कार वितरित किए। पशु प्रदर्शनी को देखकर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डॉ. घनश्याम भूपल सहित समस्त जनता ने प्रशंसा की और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने इस तरह के कार्यक्रम से पशुपालन को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डॉ. घनश्याम भूपल, सहायक निदेशक हिम हैच्चरी सुंदरनगर डॉ. मनदीप, डॉ. विपिन, डॉ. त्रिभुवना, डॉ. तम्मना, डॉ. राकेश, डॉ. दिव्या, डॉ. निशा, डॉ. शिखा, डॉ. शालिनी, डॉ. योगराज, डॉ. संतोष, डॉ. डेविड, डॉ. संजीव, पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित पशुपालक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,377