मंडी : हिमाचल के एचएएस टॉपर अनमोल ने पास की यूपीएससी की परीक्षा…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा गांव निवासी 30 वर्षीय अनमोल ने संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा को उतीर्ण कर दिया है। अनमोल ने देश भर में 438वां रैंक हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है। अनमोल के पिता कृष्ण चंद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा से हालही में सेवानिवृत हुए हैं। वह आरटीओ मंडी के पद पर कार्यरत थे। उनकी माता उषा बल्द्वाड़ा वार्ड से जिला परिषद की सदस्य हैं। माता उषा ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि इनके दो बेटे हैं जिसमें अनमोल बड़े हैं और इनका छोटा भाई भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भी अनमोल ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। अब बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा को उतीर्ण करके न सिर्फ परिवार और क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश को देश भर में गौरवांवित किया है। अनमोल ने एनआइटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक जबकि आइआइटी दिल्ली से एम.टेक की पढ़ाई की है।

हिमाचल में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किया था टॉप :

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में अनमोल ने हालही में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। मौजूदा समय में अनमोल शिमला जिला के टूटू में बीडीओ के पद पर तैनात है। अनमोल रोजाना 10 घंटों से ज्यादा का समय पढ़ाई करता था और आज इस मेहनत के कारण वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!