Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

माँ के जयकारों से गुंजा बल्ह पुलिस थाना, एसपी मंडी व अन्य अधिकारियों ने किया कन्या पूजन…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – चैत्र नवरात्रों के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन को दुर्गा अष्टमी भी कहते है। दुर्गा अष्टमी के दिन जहां पूरे देश भर के मंदिरों में मां के जयकारे गूंजे, वहीं इस दिन कन्या पूजन भी किया गया। ऐसी ही भक्ति के रस में सभी को भाव विभोर करने वाली तस्वीर देव भूमि हिमाचल के मंडी जिला के बल्ह थाना में भी देखने को मिली। दरअसल बल्ह थाना एसएचओ पुरूषोतम धीमान व उनकी टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना परिसर में पीपल के पेड़ के समीप भगवान भोलेनाथ का मंदिर का निर्माण कराया गया है। आज इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई। साथ ही अष्टमी के उपलक्ष्य पर यहां माता की चौकी स्थापना भी की गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। थाना परिसर में बने इस भक्ति भरे माहौल के बीच में मंडी जिला में कानून व्यवस्था की कमान संभाल रही एसपी मंडी साक्षी वर्मा भी पहुँची और उन्होंने कन्या पूजन किया। दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य पर पुलिस थाना बल्ह में दिनभर भजन कीर्तन के दौर भी चलता रहा। महिला मंडल की महिलाओं ने मां की भेंटों व भजनों से वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।.बल्ह थाना की यह बदली तस्वीर देखकर सभी लोग भक्ति भाव से विभोर हो गए।

इस अवसर पर एसपी मंडी के साथ एएसपी सागर चंद्र व प्रोविजनल एएसपी गौरव जीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। एसएचओ बल्ह थाना पुरूषोतम धीमान ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजन किया गया था।इस अवसर पर पुलिस थाना की टीम ने विशेष स्कूल के विशेष बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!