डेली हिमाचल न्यूज़ : जम्मू – जम्मू-कश्मीर के बटवार में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां मंगलवार सुबह एक नाव झेलम नदी में डूब गई। हादसे के समय नाव में 12 स्कूली बच्चों समेंत कई लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी। इस हादसे में 4 की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, कई लोग अभी भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि नाव में कितने लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस भी मामले की जांच ने जुट गईं है। वही, बताया जा रहा है की बारिश के कारण नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 525