
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर में जारी राज्य स्तरीय देवता मेला के तीसरे दिन सोमवार को देवनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बजंतरियों द्वारा सामूहिक देव वाद्ययंत्र का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ढोल, नगाड़ों व करनाल की धुनों ने सबको मोहित कर दिया। कार्यक्रम में तहसीलदार अंकित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण व थाना प्रभारी सुंदरनगर थाना नानक चंद भी विशेष रूप से उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों को सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान अभिषेक सोनी ने सम्मानित और स्वागत किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अंकित शर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारी देव संस्कृति को संरक्षण मिलता है तथा इसकी पहचान कायम रहती है। उन्होंने कहा कि देव भूमि में लोगों का देवी-देवताओं के प्रति अटूट विश्वास है तथा लोग अपने दु:ख तथा सुख में उन्हें अपना साथी मानते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को देव संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करते रहने का आह्वान किया। वही, इस अवसर पर नन्हें देवलू भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।


Author: Daily Himachal News
