डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला में रविवार को सुकेत मंच पर बैठने को लेकर देव श्री सत बाड़ा देश भनवाड़ और श्री मंढोड़ देव कंदार के बीच उपजा विवाद सुलझ गया है। इसके उपरांत श्री मंढोड़ देव कंदार सोमवार को एक बार फिर राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला में शिरकत करने मेला स्थल पर पहुंच गए हैं। मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर ने देव श्री सत बाड़ा नालनी, देव श्री मांहुनाग जयदेवी, देव मांहुनाग स्यांजी,देव श्री सत बाड़ा भनवाड़ और श्री मंढोड़ देव कंदार की देव कमेटियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में डीएसपी सुंदरनगर,तहसीलदार सुंदरनगर व निहरी,एसएचओ सुंदरनगर और सुकेत सर्व देवता कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते कल रविवार को सुकेत मंच पर विराजे देवताओं में स्थान को लेकर जमकर तू-तू,मैं-मैं हुई थी। देव श्री सत बाड़ा भनवाड़ और श्री मंढोड़ देव कंदार के देवलूओं के बीच देवताओं के बैठने वाले स्थान को लेकर लगभग 2 घंटे गहमागहमी चलती रही।
देव श्री सत बाड़ा भनवाड़ और श्री मंढोड़ देव कंदार के देवलूओं के बीच देवताओं के बैठने को लेकर शुरू हुए विवाद को सुलझा लिया गया है। श्री मंढोड़ देव कंदार वापिस सुकेत देवता मंच पर अपने स्थान पर विराजमान हो गए हैं।
-अंकित शर्मा तहसीलदार एवं सुकेत देवता मेला अधिकारी सुंदरनगर।