
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला-2024 में तीसरे दिन सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं स्थानीय विधायक राकेश जंवाल ने धर्मपत्नी मनु जंवाल संग ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ देवी-देवताओं के दर्शन किए। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और अन्य पार्षदगण मौजूद रहे। विधायक राकेश जंवाल ने बड़ा देव कमरूनाग, देव श्री मूल मांहुनाग, कामाक्षा भगवती, देव श्री बाड़ा नालनी, देव श्री माहुंनाग जयदेवी,देव श्री बाड़ा देव भनवाड़, देव श्री बाड़ा भनवाड़,देव बाला टिक्का, देव महासु, देव बाला कामेश्वर, सहित अन्य देवी-देवताओं को भेंट अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सुकेत देवता मेला में बड़ा देव कमरूनाग और देव श्री मूल माहुंनाग के साथ अन्य देवी-देवता शिरकत कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इस प्रकार के देव समागम का अवसर वर्ष में एक बार ही प्राप्त होता है। इस दौरान मंडी जिला की समस्त जनता को एक ही जगह पर सभी देवी-देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने इस मेले को राज्यस्तरीय दर्जा प्रदान किया था। इससे रियासकाल के समय से मनाए जाने वाले सुकेत देवता मेले को नए स्वरूप के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सहित सुंदरनगर क्षेत्र की जनता पर हमेशा देवी-देवताओं का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
Author: Daily Himachal News
About The Author












