BIG BREAKING – सुंदरनगर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, वॉल्वो बस सवार युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने वॉल्वो बस में सवार एक युवक को 10 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी युवक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ASI दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंस राज, आरक्षी कुलदीप, सतीश कुमार व महिला आरक्षी ललिता के साथ नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से एक वॉल्वो बस नंबर AS 01 QC 5938 को नाके पर जांच के लिए रोका। बताया जा रहा है कि उक्त बस अमृतसर से मनाली की ओर जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान जब बस के यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी, तो एक युवक का व्यवहार संदिग्ध पाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद जब युवक के सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान 29 वर्षीय अमृतपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह, निवासी किरन कॉलोनी, गुमटाला बायपास, डाकघर जुझार सिंह अमनी, जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सुंदरनगर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा की पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टे की सप्लाई कहां से लाया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!