
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं बालीवुड स्टार कंगना रानौत ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कंगना राणौत ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ विचार विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं बालीवुड स्टार कंगना रानौत ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ मंगलवार को भेंट की गई। उन्होंने कहा कि वे उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सदा उनकी आभारी रहूंगी। कंगना ने कहा कि वे अपने क्षेत्र मंडी की प्रगति और खुशहाली के लिए जी जान से कार्य करेंगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 723
