डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के अस्पतालों में चल रही रक्त की भारी कमी के चलते हिमालय ब्लड डोनर्स द्वारा सुंदरनगर के जड़ोल में रविवार को 64वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के समाज सेवी राजा ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और युवाओं से रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर लेने के साथ रक्तदान करने का आग्रह किया।
हिमालय ब्लड डोनर्स के वरिष्ठ सदस्य सुरेश ठाकुर ने बताया कि हिमालय ब्लड डोनर्स प्रदेश भर में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करता रहता है ताकि प्रदेश के अस्पतालो में चल रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सकें। रविवार को सुंदरनगर के जड़ोल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने में सहयोग किया। उन्होंने युवाओं व प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि रक्तदान शिविरों में चढ़कर भाग ले ताकि किसी की जिंदगी को बचाया जा सके। वहीं, उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी युवाओं का आभार भी जताया।