डेली हिमाचल न्यूज़ :
मंडी जिला के अस्पतालों में चल रही रक्त की कमी को लेकर हिमालय ब्लड डोनर्स द्वारा 10 सितंबर को टैगोर अकादमी धनोटू में रक्तदान शिवर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 से दोपहर 2 तक आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हिमालय ब्लड डोनर्स के सदस्य नीरज शर्मा ने कहा कि जिला के अस्पतालों में रक्त की भारी कमी चल रही है इसी को लेकर हिमालयन ब्लड डोनर्स द्वारा 57वां रक्तदान शिविर माया देवी की स्मृति में परिवार, मित्रों व टैगोर अकादमी के सौजन्य से 10 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग ले ताकि जिला के अस्पतालों में चल रही रक्त कमी को पूरा किया जा सके।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 213