
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों का दौर जारी है ताजा मामले में नौलखा-पुंघ बाईपास पर धनेश्वरी चौक पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. जिस कारण एक गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी सवारो की जान बाल-बाल बच गई. इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई है। जानकारी के अनुसार आधे अधूरे सुंदरनगर फोरलेन बाईपास पर बुधवार सुबह एक ब्रेजा गाड़ी नौलखा से पुंघ की ओर जा रही थी जैसे ही गाड़ी धनेश्वरी चौक पर पहुंची तो कलौहड़ की तरफ से आ रही ऑल्टो गाड़ी के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई और ब्रेजा गाड़ी नंबर एचपी32बी 0170 सड़क पर पलट गई और ऑल्टो गाड़ी नंबर एचपी 31बी 2712 को भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे में तीन लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन बाईपास को अभी पूरी तरह से शुरू नहीं किया गया है लेकिन यहां से लोग लगातार सफर कर रहे हैं जिस कारण यहां पर हादसे हो रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों से आग्रह किया है कि जब तक फोरलेन शुरू नहीं होता तो उस समय तक यहां से ट्रैफिक को पूरी तरह से रोका जाए ताकि इस तरह के हादसे पेश न आए।
मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने कहां की नौलखा-पुंघ फोरलेन का निर्माण कार्य अभी जून में पूरा होना है लेकिन लोग लगातार फोरलेन पर सफर कर रहे हैं उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अभी यहां से सफर न करें।


Author: Daily Himachal News
About The Author
