कांगड़ा/नूरपुर, 28 अगस्त (भूषण शर्मा) : मानसून सीजन के दौरान हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम के तीन सदस्यीय दल ने संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्णवाल के नेतृत्व में आज रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया । इस दल में केंद्रीय सहायक सचिव व्यय विवेक केवी, केंद्रीय जल आयोग (शिमला) के निदेशक पीयूष रंजन व हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोक्टा भी शामिल रहे।
केंद्रीय दल ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बरियारा गांव में ज़मीन धंसने के कारण क्षतिग्रस्त मकानों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से बातचीत की। इसके पश्चात केंद्रीय दल चंबा ज़िला के लिए रवाना हुआ तथा सोमवार सुबह यह टीम आपदा प्रभावित चक्की पुल तथा ढांगू माज़रा रोड़ का निरीक्षण करेगी। केंद्रीय टीम का गगल हवाई अड्डा पहुँचने पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल, एडीएम रोहित राठौर सहित ज़िला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में टीम ने विभाग बार हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया। इसके उपरांत उन्होंने शाहपुर उपमंडल के तहत आपदा प्रभावित चंबी बाजार तथा शाहपुर- हरनेरा सड़क मार्ग का भी मौके पर जाकर जायजा लिया।
इस मौक़े पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल शर्मा, एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर सहित प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।