बेशर्मी की हदें लांग रही कांग्रेस सरकार और उसके नेता : अजय राणा

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सहित तमाम कांग्रेस विकास की एक भी बात नहीं करती और भाजपा को कोसने तक ही सीमित है। हिमाचल की जनता में इस बात को लेकर भारी रोष है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार और इसके सभी नेता बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र से विभिन्न योजनाओं के तहत आ रहे पैसे से प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अपनी सरकार की घोषणाओं की गाड़ी चला रहे हैं और साथ में ऐसा भी रोना रो रहे हैं कि केंद्र से उन्हें कुछ नहीं मिला। सरकार को बने हुए 1 वर्ष बीत चुका है और प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र ने हिमाचल की सहायता के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से भारी मात्रा में मदद हिमाचल को पहुंचाई है। उस मदद के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा के समय हिमाचल के लोगों की सहायता भी की और उन्हें राहत भी प्रदान की बावजूद इसके प्रदेश सरकार हर मंच हर मौके पर आपदा के लिए सहायता केंद्र ने नहीं कि ऐसा रोना रो रही है। जबकि प्रदेश सरकार सहित प्रदेश की जनता को भी अच्छी तरह पता है कि आपदा का आकलन करने के लिए केंद्र की टीम कुछ समय पहले प्रदेश में आकर गई है और आने वाले महीने में केंद्र से वह सहायता राशि भी जारी हो जाएगी लेकिन प्रदेश सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर दिन-रात तथ्यहीन और आधारहीन बयान बाजी कर आरोप लगाने में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री को याद आ रहा भाजपा का डबल इंजन : राणा

अजय राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस शायद भूल चुकी है कि प्रदेश की जनता ने उन्हें सत्ता में इसलिए बिठाया है ताकि वह जनता की समस्याओं को सुलझा सके और प्रदेश का विकास कर सकें। ऐसा इसलिए भी लग रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस के नेता आए दिन हर मंच पर यही रोना रोते हैं कि भाजपा ने केंद्र से यह नहीं मांगा केंद्र से वह नहीं मांगा केंद्र से यह नहीं लाए केंद्र से वह नहीं लाए। अब तो जनता भी यह सोच रही है कि अगर भाजपा के नेताओं ने ही सब कुछ करना था तो कांग्रेस को सत्ता की बागडोर सौंपने की जरूरत ही क्या थी। और अब तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भाजपा का डबल इंजन याद आना शुरू हो चुका है जिसका जिक्र उन्होंने हमीरपुर के गांधी चौक पर अपने संबोधन में भी किया है। प्रदेशभर के लोग आस लगाए बैठे हैं कि मुख्यमंत्री कब अपनी दी हुई 10 गारंटीयों के उपर बात करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री तो और सब्ज़बाग दिखा रहे हैं की 10 वर्ष में हम समृद्ध हिमाचल बनाएंगे। जो पहले वादे किए हैं पहले उनको तो पूरा करके दिखा दो मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश की जनता यही आवाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!