डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगरसिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव सोमवार को यहां पर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुंदरनगर तथा साथ लगते नेरचौक कस्बे में स्थित गुरुद्वारे में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुंदरनगर के भोजपुर स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में गुरु पर्व पर आयोजित पाठ के समापन पर अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया। गुरुद्वारा के प्रमुख ग्रंथी बाबा रणजीत सिंह ने इस मौके पर श्री गुरु नानक जी महाराज द्वारा दिए गए भाईचारे के संदेश को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। नौलखा स्थित गुरुद्वारा श्रीचंद जी महाराज में भी गुरु पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा शीतल जी उदासीन ने कहा कि सिख धर्म में समाज की भलाई, भाईचारे और सेवाभाव के प्रति जो जज्बा है वह गुरुओं की शिक्षा के कारण ही है। आज पूरी दुनिया में सिख धर्म के लोग इसकी मिसाल बन कर सामने है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक के संदेश और इलाही वाणी सबके लिए प्रेरणास्रोत है। जिसे जीवन में हम अपना कर सशक्त समाज का निर्माण कर सकते है। उन्होंने गुरु पर्व की सभी को बधाई दी। बीएसएल कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में भी इस मौके पर लंगर का आयोजन किया गया।