मुख्यमंत्री की चाटुकारिता छोड़कर जनहित के मुद्दों पर बात करे कांग्रेसी नेता : निहालचंद शर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

भाजपा जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहां की आज मंडी जिला के मुद्दों पर पूर्व मंत्री कौल सिंह, प्रकाश चौधरी, सोहन लाल व अन्य कांग्रेसी नेता चुपी साधे बैठे है। मंडी जिला में जनता व छात्रों की मांग पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय खोला गया था। इस विश्वविद्यालय के खुलने से मंडी के छात्रों को घर द्वार ही शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला है। इस विश्वविद्यालय की मजबूती के लिए मंडी जिला के कांग्रेस नेताओ को मुख्यमंत्री से मिलकर बात करनी चाहिए थी मगर सभी कांग्रेसी नेता चाटुकारिता करने में व्यस्त है। यह कांग्रेसी नेता सत्ता के नशे में है यही कारण है कि आज सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा घटाया गया है। निहाल शर्मा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्व की जयराम सरकार ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खोल था मगर वर्तमान सरकार इसको कमजोर करने में लगी है। आज विद्यार्थी सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है मगर सरकार गहरी नींद में सोई है। निहालचंद शर्मा ने कहा कि इस जनविरोधी फैसले से मंडी के लोगो की भावनाओ से खेलने का प्रयास किया है। मंडी लोकसभा से सांसद प्रतिभा सिंह भी इस मामले में सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है जिसका खामयाजा आने बाले समय मे कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

10-11 सितंबर को मंडी दौरे पर रहेंगे जयराम ठाकुर :

निहालचंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व वतर्मान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 10 सितंबर को सिराज व 11 सितंबर को सदर व बल्ह विधानसभा क्षेत्र दौरे रहेंगे. इस दौरान जनता से मिलेंगे व कार्यकर्ताओ से मिलकर कई मुद्दों पर आगामी रणनिति बनाई जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!