हरियाणा :
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. दंपति की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा शाहबाद मारकंडा के नौ गजा पीर के समीप पेश आया. हादसे में मारे गए मृतक दंपति राजपुरा (पंजाब) के रहने वाले थे जों अपनी गाड़ी नंबर PB39K6686 पर सवार होकर मलेशिया से लौट रही अपनी बेटी कों लेने दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार पंजाब के राजपुरा के रहने वाले दंपति की बेटी मलेशिया से लौट रही उनकी बेटी ने आज सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था. मगर सड़क दुर्घटना में दंपत्ति की मौत हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं गाड़ी के चालक को मामूली चोटें आई हैं. जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी चालक की तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. गाड़ी की अधिक रफ्तार होने के चलते के गाड़ी अनियंत्रित हो गई और जीटी रोड पर लगी लोहे की जालियों से टकरा कर पलट गई।