
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर स्थित सतलुज नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शव गृह में पोस्टमार्टम करवाया है। जानकारी के अनुसार डैहर के अलसू गांव निवासी टिबलू राम रोजाना की भांति वीरवार सुबह डैहर की ओर सैर करने निकला था। लेकिन वह जब बहुत देर तक वापिस न लौटा तो चिंतित परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इस दौरान उन्होंने डैहर पुल पर टिबलू राम का सामान पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद उसके नदी में गिरने की आशंका को लेकर तलाश शुरु की गई। पुलिस ने शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। सर्च अभियान के दौरान दोपहर बाद सतलुज से टिबलू राम का शव बरामद कर लिया गया।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया डैहर पुलिस चौकी के दल ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
