
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बने 1 साल का समय पूरा होने वाला है, लेकिन सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने आम जनता को जो गारंटी दी थी। वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा हर मंच से कहा जा रहा है कि सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा। लेकिन प्रदेश की जनता एक साल के भीतर ही इस बात को जान गई है कि कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता लाभ के लिए झूठी गारंटियों के नाम से गुमराह करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी और महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रूपये डालने का वायदा भी किया था, लेकिन ना तो आज तक युवाओं को कोई रोजगार मिल पाया और ना ही महिलाओं को 1500 रुपए मिल पाए हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी थी और कहा था कि बागवान ही अपने फलों की कीमत तय करेंगे। यह दोनों गारंटी भी अभी तक सरकार के द्वारा पूरी नहीं की गई है।

युवाओं के लिए भी कुछ नहीं कर पाई सरकार : जंवाल
राकेश जंवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि युवाओं के लिए भी 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड की बात उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कही थी और कहा था कि हर विधानसभा में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। यह सब बातें आज धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आ रही है और कांग्रेस के नेता सिर्फ सत्ता सुख भोगने में लगे हुए हैं। राकेश जंवाल का कहना है कि इसके अलावा मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से हर गांव में मुफ्त इलाज करने की बात कही गई थी और पशुपालकों से भी हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने की गारंटी दी गई थी। वही पूरे प्रदेश में पशुपालकों से 2 रूपये किलो गोबर खरीदने के बारे में भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था। प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं से गारंटियों को पूरी करने के बारे में सवाल पूछ रही है। मगर वह आज भी जनता को फिर से ठगने में लगे हुए हैं कि आगामी 5 सालों के भीतर इन सभी गारंटी को पूरा किया जाएगा। पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस सरकार के द्वारा पिक और चूज की नीति अपनाई जा रही है।
दिसंबर माह में कांग्रेस सरकार को बने एक साल का समय पूरा हो जाएगा लेकिन आज भी जनता कांग्रेस अपनी गारंटी को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। क्योंकि यह सभी गारंटीयां झूठी है और सिर्फ सत्ता सुख पाने के लिए ही कांग्रेस ने इन गारंटीयों का सहारा लिया। अब आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। राकेश जंवाल ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा की चारो सीटे भाजपा हिमाचल प्रदेश में जीतेगी और एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Author: Daily Himachal News
