डायरेक्टर साहब जानबूझ कर पढ़ा रहे गलत सक्रिप्ट, फिर कंगना को कहां से दिखेगा कांग्रेस का विकास : विक्रमादित्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – देश की हॉट सीटोें में सुमार मंडी संसदीय सीट पर चुनावी सरगर्मियां पूरी तरह से तेज हैं। दोनो दलों नेता व प्रत्याशी एक दुसरे पर छिंटकशी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा है। सराज के जंजैहली में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना हर मंच से कह रही हैं कि आज दिनतक प्रदेश में कांग्रेस ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कंगना को डायरेक्टर साहब जानबूझ कर गलत सक््िरपट पढ़ा रहे हैं, तभी कंगना को कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्य नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डायरेक्ट साहब स्वयं नहीं चाह रहें हैं कि उनकी प्रत्याशी कंगना रनौत यहां से चुनाव जीते। यही आग भाजपा कार्यकर्ताओं में भी लगी है कि कब 4 जून आए और मोहतरमा यहां से जाए।

वहीं, अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने आपदा के समय केंद्र की ओर से मिली मदद पर बड़ा बयान भी दिया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र की ओर से आपदा में प्रदेश सरकार को 300 करोड़ की ही मदद दी गई थी। अगर इस आंकड़े को भाजपा गलत साबित करती है तो वे उनके कहने पर कुछ भी करने को तैयार हैं। आपदा के समय भाजपा विधायकों ने कें्रद से सहायता मांगने के नाम पर सदन से पीठ फेरकर वॉकआउट कर दिया था। यह सब बातें आंकड़ों पर आधारित हैं जिनका जबाव नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायकों को आज मंडी की जनता को देना होगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!