Search
Close this search box.

नेता, नीति और नीयत से जूझ रही कांग्रेस पार्टी का हिंदुस्तानी नहीं पाकिस्तानी कर रहे समर्थन : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – लोकसभा चुनावों को लेकर अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पुंघडू, फफलानी, नाल, जदरौन, घाघणु , समौण, बायला, मधाण और सलाह में कंगना रनौत के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार पर हमले बोला। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस पार्टी अपना जनाधार खो चुकी है। कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है और न ही नियत। वहीं नरेंद्र मोदी का कद लगातार विश्व स्तर पर ऊंचाई छू रहा है जिससे हमारे पड़ोसी देश भी परेशान हैं। आज हालात ऐसे बन गए हैं कि भीख का कटोरा पकड़े पाकिस्तान की सता पर बैठे नेता खुले तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करने लग गए हैं ताकि पुनः वे भारत में आतंकवाद और अराजक गतिविधियों को फिर शुरू कर सके। हिमाचल प्रदेश में जितने भी विकास कार्य प्रगति पर हैं वे सब केंद्र सरकार द्धारा चलाए गए कार्य हैं और प्रदेश कांग्रेस सरकार करोड़ों का कर्ज लेकर भी एक कार्य शुरू करने में असफल ही साबित हुई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुक्खू और उनकी सरकार का मंडी के प्रति रवैया नफरतपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार का आम जनता से साथ कोई भी लेना देना नहीं है और यही कारण है की हिमकेयर, सहारा और स्वाबलंबन जैसी जयराम सरकार द्धारा शुरू की गई योजनाएं वर्तमान सरकार द्धारा बंद कर दी गई हैं। हिमकेयर योजना के 300 करोड़ से ज्यादा की राशि प्रदेश सरकार ने रोक दी जिससे आम व्यक्ति को सरकार की तरफ से मिलने वाली पांच लाख की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बंद हो गई है। अक्षम और बेसहारा लोगों को दी जाने वाली सहारा योजना पर भी प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है जो यह साबित करता है की गरीब के हक को कांग्रेस सरकार अपने मित्रों में बांट रही है। 

राकेश जंवाल ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है अतः इस चुनाव में सभी बड़ चढ़ कर भाग लें और केंद्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में जुट कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपनी उपस्थिति और सहयोग प्रदान करें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!