Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा ने संभाली मंडी पुलिस की कमान, कही यह बात…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुखू सरकार ने हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें मंडी जिला पुलिस की कमान महिला आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा को सौंपी गई है। शुक्रवार को साक्षी वर्मा ने जिला मंडी के एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभाला। उन्हें मंडी पहुंचने पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की मंडी जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ भी एक विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस बारे में लोगों से भी संवाद स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा की किसी भी समस्या का हल करने के लिए जनता का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी और कानून से संबंधित शहर समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखें और मंडी पुलिस द्वारा भी जनता को भरपूर सहयोग दिया जाएगा।

बता दें कि साक्षी वर्मा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है और कुल्लू से पूर्व किन्नौर जिले में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। एसपी बनने से पहले साक्षी वर्मा मंडी जिला के सुंदरनगर में प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी व शिमला में एसएसपी भी रह चुकी हैं। मंडी जिला को तीसरी बार यह सौभाग्य मिला है जब एक महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में कानूनी व्यवस्था की कमान होगी। इससे पहले सौम्या सांबशिवन मंडी एसपी रहे और उनसे पूर्व आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री मंडी जिला में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!