
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह :
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला सांबल में सौरभ गुलेरिया के घर के पास सड़क का निर्माण कुछ ऐसी लापरवाही से किया गया है कि यहां पर जरा सी बारिश होने पर ही सड़क तालाब में परिवर्तित हो जाती है। यहां दोनों तरफ सड़क उंचाई पर है और इसकी एक हिस्सा गहराई में बनाया गया है। जैसे ही बारिश होती है तो दोनों तरफ का पानी बहता हुआ एक स्थान पर आकर ठहर जाता है जिससे सड़क तालाब में परिवर्तित हो जाती है। यहां सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़े हैं। जब यह सड़क तालाब बन जाती है तो इन गढ्डों का भी कोई पता नहीं चलता और गाड़ियों को इसकी वजह से नुकसान झेलना पड़ता है। स्थानीय निवासी सौरभ गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत, जिला प्रशासन, एनएचएआई और संबंधित निर्माता कंपनी केएमसी से की लेकिन किसी ने भी इसकी कोई सुनवाई नहीं की। यहां पर एक ऐसा स्पॉट बनाया गया है जो आए दिन हादसों को न्यौता दे रहा है। जब मौसम साफ होता है तो गाड़ियां हाईवे पर स्पीड के साथ गुजरती हैं। लेकिन जैसे ही यहां पर पहुंचती है तो अचानक उतराई के बाद जोर के जंप के साथ आगे बढ़ती हैं जिस कारण यहां कई हादसे भी हो गए हैं। इन्होंने जिला प्रशासन, एनएचएआई और केएमसी कंपनी से इस स्पॉट को जल्द से जल्द सुधारने की गुहार लगाई है और इसे समतल बनाते हुए यहां पानी की निकासी का उचित प्रावधान करने की मांग उठाई है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
