डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर जारी है ताजा मामले में सुंदरनगर के जड़ोल में दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस कैंटर के पीछे टकरा गईं। जिस कारण बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकी कुछ सवारियां भी घायल हुई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस नंबर डीडी 01पी 9299 शुक्रवार सुबह सुंदरनगर के जड़ोल में पाईप से लदे कैंटर के पीछे टकराई गईं। इस हादसे में वोल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार 5-6 सवारियों को भी गंभीर चोटे आई हैं। हादसा इतना भयंकर था की टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को क्रॉस करता हुआ हाइवे के दूसरी ओर जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया। हादसा इतना भयंकर था की वोल्वो बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और कैंटर को भी काफ़ी नुकसान हुआ है। वही, हादसे में घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। वही, सुचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक चालक कहां का रहने वाला था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है हादसे के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।