हिमाचल सरकार का भगवान ही मालिक, राकेश जंवाल ने विक्रमादित्य पर कसा तंज 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल ने कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला बोला है। राकेश जंवाल ने कहा की लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह नगर निगम मंडी में अपना कार्यालय खोलना चाहते थे, लेकिन मंत्री होने के वाबजूद भी वह अपना कार्यालय नहीं खोल पाए। इसलिए उन्होंने अपना नीजी कार्यालय खोला।  राकेश जंवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों में तालमेल की कमी है। ऐसे में इस सरकार का भगवान ही मालिक है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, सड़कों की हालत खराब है और विक्रमादित्य जनता को भ्रमित करने के लिए कार्यालय खोल रहे हैं। आज दिन तक तो विक्रमादित्य सिंह ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए खुला दरवार नहीं लगाया, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद अगले चुनावों में अपनी हार के डर से कार्यालय खोला जा रहा है। 

राकेश जंवाल ने कहा की अधिकतर सड़कों में नालियां तक नहीं हैं, जिस कारण बरसात में सभी सड़कें उखड़  गयी है। पिछली बरसात के समय मे सड़के या पुल जो खराब हुए है उनको भी ठीक नही कर पाए है। इस सरकार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है l सड़को, पुल्लो और अपने विभाग मे मंत्री जनता के लिए कुछ नही कर पाए है और कार्यलय के नाम पर मंडी लोकसभा की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। मगर आज हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार से अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!