डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी : एनटीपीसी कोलडैम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलापड़ और डीएवी स्कूल जमथल में में प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। जानकारी देते हुए एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन की नैगम संचार कार्यपालक श्वेता गोयल ने बताया सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलापड़ में तीन समूहों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10, और कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि डीएवी जमथल में प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गयी थी, जिनमें कक्षा 4 से 5 और कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया इस वर्ष एनटीपीसी कोलडैम द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया था। इस पखवाड़े की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई। जिसके बाद विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वच्छता शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल थे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया।