डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान में नृशंस हत्या के विरोध में राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में सुंदरनगर शहर के महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजपूत महासभा के प्रदेश महामंत्री के.एस जम्वाल की अगुवाई में महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सामान्य वर्ग के संगठनों के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बढ चढ़कर कर भाग लिया और गोगामेड़ी की याद में उनकी कुर्बानी का व्याख्यान किया। वक्ताओं ने राष्ट्रीय करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी की इस नृशंस हत्या को राजपूत व स्वर्ण समाज के लिए एक गहरा आघात बताया और सभी राजपूत व सामान्य वर्ग के अन्य संगठनों को असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की घिनौनी हरकत के विरोध में संगठित होकर संपूर्ण विरोध करने का आग्रह किया। गोगामेड़ी ने करणी सेना के माध्यम से राजपूत व सामान्य वर्ग समाज की अनदेखी के ऊपर हर स्तर पर आवाज उठाकर आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा दायक मिसाल कायम की। शोक सभा में सभी ने सर्व समिति से उनके द्वारा दिखाए गए प्रेरणास्रोत रास्ते पर चलते हुए और उनकी कुर्बानी को याद करते हुए स्वर्ण समाज के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का प्रण लिया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव के.एस जम्वाल ने प्रदेश के सभी राजपूत व क्षत्रिय संगठनों से अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक रूप से विशेष शोक सभाओं का आयोजन करके गोगामेडी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने और इस प्रकार के अराजक तत्वों से निपटने के लिए अपनी एकजूटता का प्रखर संदेश देने का आह्वान किया।