डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के करीब 9 माह बाद नगर परिषद सुंदरनगर में प्रदेश सरकार द्वारा 4 पार्षद मनोनीत किए गए है। मंगलवार को सभी पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर सिंह नेगी ने सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें सोम कुमार, राजेश शर्मा, रवि शंकर व राम सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने पार्षदों को मनोनीत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया और सभी पार्षदों को बधाई दी। सोहन लाल ठाकुर ने कहा की सभी मनोनीत पार्षद अन्य पार्षदों के साथ मिलकर नगर परिषद सुंदरनगर में बेहतर कार्य करेंगे। और हर वार्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
इस मौके पर नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार, अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान सहित अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।