सिविल अस्पताल सुंदरनगर में बेहतर सुविधाएं प्रदान करे सरकार, राकेश जंवाल ने सदन के भीतर उठाया मुद्दा…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

……

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी

…….

हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से काम करे। यह बात सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर कही। राकेश जंवाल ने विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के सिविल अस्पताल का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रोबोटिक सर्जरी की बात कर रही है जो प्रदेश सरकार का एक अच्छा कदम है लेकिन प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा अस्पताल होना चाहिए जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। राकेश जंवाल ने ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत पूछे गए सवाल में प्रदेश सरकार से पूछा कि सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए एक तकनीशियन व डॉक्टर कब मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा नेरचौक में बीते पांच माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई लाइफ स्पोर्टिंग एम्बुलेंस को अब तक ठीक क्यों नहीं करवाया गया है जबकि नेरचौक से चंडीगढ़ जाने के लिए एक मरीज को 30 से 35 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस एम्बुलेंस को जल्द ठीक करने की मांग की है। राकेश जंवाल ने सदन में पूछा कि सुंदरनगर सिविल अस्पताल परिसर में डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ के लिए 10 करोड़ की लागत से रेजिडेंस बनाया जा रहा है लेकिन कुछ महीनों से इसका कार्य बंद पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि बजट न होने के चलते यह कार्य रुका हुआ है। उन्होंने सरकार से पूछा कि कब कार्य के लिए बजट मुहैया करवाया जाएगा ताकि इमरजेंसी में मरीजों के लिए डॉक्टर उपलब्ध हो सकें।

राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार के समय कोरोना काल में स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर करने का काम किया जिसमें सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भी सुविधाओं को बढ़ाया गया है। कोरोना काल में यहां पर ऑक्सीजन प्लांट खोला गया ताकि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो। इसके अलावा अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको तकनीक की सुविधा प्रदान की गई ताकि लोगों आंखों के इलाज के लिए कांगड़ा या निजी अस्पताल में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टरों की संख्या 12 से बढ़ाकर 21 कर दी गई। जिसके लाभ आज सुंदरनगर व आसपास क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को सुविधाएं देने के लिए रोटरी क्लब ने आई अस्पताल खोलने की पेशकश की जिसके लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जमीन उपलब्ध करवाई। अस्पताल के भवन निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च होने थे जो रोटरी के लिए सम्भव नहीं था तो एक दानी सज्जन एनआरआई अंबा प्रसाद ने ढाई करोड़ रुपए देने की घोषणा की जिसके बाद उसका पैसा भी लगातार भेज रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीएचसी बांदली, पीएचसी पौराकोठी और आयुर्वेदिक अस्पताल सुंदरनगर को नोटिफाई किया जाए। जंवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एक ऐसा अस्पताल सुदृढ़ किया जाए जहां सब तरह की सुविधाएं लोगों को मिल सके।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!