
मंडी : हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद छठे मुख्यमंत्री के तौर पर सराज विधानसभा क्षेत्र से एक सराजी को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिला है। सराज के लिए यह एक गर्व का विषय है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध जिलास्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोले। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुंगासी महामाया महादेव मंदिर कुथाह में आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके उपरांत मेले में सम्मिलित देव तुंगासी महादेव, महामाया, देव भूमासी और देव सिकीरनी के समक्ष सीएम जयराम ठाकुर द्वारा शीश नवाया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 25 वर्षों तक 5 बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद सराज में पिछले 5 वर्षों में समांतर विकास हुआ है। अगर विकास की तुलना की जाए तो सराज विधानसभा क्षेत्र ने 5 वर्षों में 25 साल का मुकाबला कर आगे बढ़ने की कोशिश की है।

Author: Daily Himachal News
