
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों को फरवरी से ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने का भरोसा दिया है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक गुरुवार को सरकारी आवास ओक ओवर में हुई, जिसमें सैद्धांतिक तौर पर ओपीएस लागू करने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के बाद बिजली बोर्ड इंजीनियर व कर्मचारी जॉइंट एक्शन कमेटी के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बोर्ड के 6600 कर्मचारियों को फरवरी से पुरानी पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की और अधिकारियों से विस्तृत चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड के एमडी की स्थायी नियुक्ति पर जल्द एक्शन लेने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को पूरा करने के लिए चिंतित हैं और उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली से भी बिजली बोर्ड को घाटा हो रहा है बिजली बोर्ड कर्मचारियों को हर महीने पहली तारीख को तनख्वाह मिले, समय पर ओपीएस बहाल हो इसके लिए बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने 125 यूनिट छोड़ने का प्रस्ताव भी बोर्ड को दिया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 751
