
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : भारतीय जनता पार्टी द्धारा प्रदेश सरकार के आवाहन को प्रदेश के हर कोने से समर्थन मिला और सरकार के खिलाफ भारी रोष शिमला के चौड़ा मैदान में खूब फूटा। मीडिया को जारी बयान में भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत शर्मा ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान कांग्रेस सरकार की विश्वसनीयता अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है और हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है और चौड़ा मैदान में जनता ने सरकार को आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा सरकार के सरक्षण में चिट्टा माफिया फल फूल रहा है जिस कारण अनेकों युवा अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं और लगातार नशे के चंगुल में फंस रहे हैं जिससे स्थितियां अत्यंत चिंताजनक हो गई हैं।
प्रशांत शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था तो पूरे प्रदेश में लगभग धाराशाई हो गई है और हत्या और गोलीबारी मानो आम हो गई है। पीछले मात्र तीन महीनों में 16 हत्याएं और अनेकों गोलीबारी की घटनाओं से पूरे देश में प्रदेश की किरकिरी हो रही है। उन्होंने कहा कि चौड़ा मैदान में हुआ विरोध प्रदर्शन सुक्खू सरकार के लिए खतरे की घंटी है और यदि हालात नहीं सुधरते हैं तो आने वाला समय प्रदेश सरकार के लिए सुखद नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और जनहित के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी और जरूरत पड़ने पर जनता के मुद्दों के लिए सड़को पर विरोध करने से पीछे नहीं हटेगी।


Author: Daily Himachal News
