
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में छठे सेमेस्टर के प्रशिक्षु ने पुंघडू में अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जब उसकी बहन भाई को देखने कमरे में गई तो उसे फंदा से झूला पाया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार निशान सिंह (22) पुत्र सुदर्शन निवासी गांव सिनुला डाकघर लिग्गा तहसील सलूनी जिला चंबा सुंदरनगर स्थित जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में छठे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था। सुबह घर से आ रहें फोन को जब उसने न उठाया तो परिजनों ने यहां के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही उसकी बहन को इस बारे बताया। चिंतित बहन करीब 12 बजे उसके पुंघडू स्थित कमरे में पहुंची, अंदर जाने पर भाई को फंदे से लटके पाया। जिसे देख बहन के पांव तले से जमीन खिसक गई उसके रोने की आवाज सुन कर जब आसपास के लोग पहुंचे तो उन्होंने घटनाक्रम बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारने पर पाया कि प्रशिक्षु के प्राण पखेरू उड़ गये है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। प्रशिक्षु युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया मृतक प्रशिक्षु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
