Search
Close this search box.

हिमाचल नंबर की महिंद्रा थार और ऑटो की जोरदार टक्कर, नहर में गिरा ऑटो, चार के लापता होने की आशंका 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : देशभर में हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में पंजाब के रोपड़ में नहर किनारे हिमाचल नंबर की एक महिंद्रा थार और ऑटो के बिच जोरदार टक्कर हो गई. जिस कारण ऑटो नहर में जा गिरा। इस हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोगो के लापता होने का आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और एनडीआरएफ ने भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकरी के अनुसार देर शाम रोपड़ की सरहिंद नहर के किनारे एक थार गाड़ी सरहिंद नहर के पुराने पुल की ओर से डेरा सत्संग ब्यास की ओर जा रही थी। इस दौरान कलगीधर गुरूद्वारा साहिब के निकट सामने से आ रहे ऑटो के साथ इसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से ऑटो करीब 30-40 फुट गहराई में पलटता हुआ नहर में जा गिरा। ऑटो को नहर में गिरता देख स्थानीय लोग मौके की ओर भागे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर भी मौके पहुंचे और रस्सी की मदद से पानी में डूबे ऑटो को काबू किया। और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो को क्रेन के माध्यम से नहर से बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचे एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि थार गाड़ी में सवार युवक को थाना में तलब किया गया है। पूछताछ में इस युवक ने बताया कि ऑटो में चालक सहित चार लोगो के सवार होने की आशंका है। जो कि अभी तक लापता है। उन्होने कहा कि लापता हुए लोगो की तालाश के लिए रेस्क्यू आप्रेशन शुरू कर दिया गया है एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू आप्रेशन में जुटी है। ऑटो को 72 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र गुज्जर सिंह वासी कटीक माजरी चला रहा था।

वही, हादसे का कारण कुछ भी रहा हो लेकिन नहर के किनारे टूटी रैलिंग अगर समय रहते रिपेयर की होती तो शायद आज ऑटो नहर में गिरने से बच जाता। गौरतलब है कि पिछले साल 10 जुलाई को बाढ के कारण नहर किनारे की रैलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और सड़क भी टूट गई थी। प्रशासन ने मिट्टी डाल कर सड़क पर आवाजाई तो शुरू करवा दी लेकिन रैलिंग की रिपेयर नहीं हो पाई जिस कारण हादसा होते ही ऑटो सीधा नहर में जा गिरा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!