डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के नव निर्माण युवक मंडल कथाची राघड़ का एक प्रतिनिधिमंडल पुस्तकालय खोलने की मांग को लेकर तहसीलदार केशव राम से मिला। इस दौरान युवक मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग को लेकर तहसीलदार निहरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू को ज्ञापन भी प्रेषित किया। युवक मंडल के प्रधान सुरेंद्र और सचिव रोहित ने बताया है कि निहरी तहसील के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई जैसे शिक्षण संस्थान मौजूद हैं। इसके साथ निहरी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध और पुस्तकें उपलब्ध करवाने वाला कोई स्थान मौजूद नहीं है। इससे युवाओं को अपनी पढ़ाई को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। युवक मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि निहरी क्षेत्र में पुस्तकालय खोला जाए और लगभग 100 लोगों की वहां पर बैठने की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि जब तक क्षेत्र में पुस्तकालय के लिए स्थाई भवन का निर्माण नहीं होने तक राजकीय महाविद्यालय,आईटीआई या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के हाल में अस्थाई रूप में इसका संचालन किया जाए। सुरेंद्र और सचिव रोहित ने बताया है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द क्षेत्र के युवाओं के लिए पुस्तकालय खोला जाए।