
डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पुलिस थाना श्री रेणुका जी के तहत कांडो कांसर पंचायत के डबरोग गांव में एक लोक निर्माण विभाग में तैनात कर्मी ने खुद को लाइसैंसी बंदूक से गोली मार ली। जिस कारण कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय राम किशन पुत्र स्व. माता राम निवासी गांव डबरोग तहसील ददाहू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7:30 बजे राम किशन ने खुद को अपनी लाइसैंसी बंदूक से घर के कमरे में गोली मार दी। पेट पर गोली लगने से राम किशन की मौत हो गई। मृतक वर्ष 2008 से लोक निर्माण विभाग में लेबर के पद पर तैनात था. कर्मी काफी से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था. कर्मी की समस्या को देखते हुए उसकी ड्यूटी भी घर के नजदीक ही लगाई गई थी। पुलिस के अनुसार मृतक राम किशन के बेटे को आशंका थी कि उसके पिता कोई गलत कदम उठा सकते हैं। इसके चलते पंचायत के प्रधान व उपप्रधान द्वारा भी कर्मी को काफी समझाया गया लेकिन रविवार शाम को राम किशन ने अपनी लाइसैंसी बंदूक से खुद के पेट में गोली मार ली। जिस कारण उसकी मौत हो गई। वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है।

मामले की पुष्टि करते एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। व्यक्ति ने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
