डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – नूरपुर – पुलिस जिला नूरपुर में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 नशा तस्करों की लगभग 4 करोड़ 79 लाख 41 हजार 395 रुपए की संपत्ति जब्त की है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस जिला नूरपुर एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया की जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत 31 जनवरी 2023 को जसूर में एक कार में बैठे दो आरोपियों से 1 किलो 100 ग्राम हैरोइन/चिट्टा व 100 नशीली गोलियां और लगभग 13 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए थे। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था व इनसे लगभग 1 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद किए। पुलिस ने इन चारों आरोपियों की एक अचल संपत्ति की जांच की जो लगभग 4 करोड़ 79 लाख 41 हजार रुपए पाई गई जिसे जब्त करने के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को भेजा। जिस पर सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली द्वारा 19 जून 2024 को जब्ती के आदेश दिए गए, जिस पर पुलिस ने इन 4 आरोपियों की संपत्ति जब्त कर उनके घरों में जब्ती के आदेश लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।