डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में चल रही उत्तर भारत अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार को हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर हिमाचल प्रदेश, कश्मीर विवि और एलपीयू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पहले मैच में एचपीयू ने डीबीयू मंडी गोबिंदगढ़ को आठ विकेट से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई गोबिंदगढ़ ने 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन बनाए। इसमें परमजीत सिंह ने 21, जाकिर शेख ने 18 और नागिंदर मोर्या ने 22 रन बनाए। एचपीयू के आदित्या चौहान ने चार, लक्ष्य वर्मा ने तीन, प्रशांत तोमर ने दो और दिलीप कुमार ने एक विकेट लिया। दिए लक्ष्य को एचपीयू ने मात्र 8.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही पूरा कर लिया। टीम के अक्षय धीमान ने 27 और अमित ने 41 रन बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दूसरे मैच में कश्मीर विवि ने पीयू चंडीगढ़ को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कश्मीर ने 160 रन बनाए। जिसमें हुरैर सोफी ने 33, वामिक फिरदौर ने 15, मुजीब उल हक ने 44 और यासिर हामिद ने 22 रन बनाए। जवाब ने पीयू चंडीगढ़ की टीम 139 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के श्याम सैनी ने 34, आयुष सिक्का ने 44 और हार्दिक ने 20 रन बनाए। अन्य कोइ भी खिलाड़ी कश्मीर के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। कश्मीर के फिरजैन राउफ ने तीन, मेहरन व जाविद ने दो-दो और तालिब व हुरैर ने एक-एक विकेट लिया। तीसरे मैच में एलपीयू ने कुमाउं विवि नैनीताल को 10 विकेट से हरा दिया। नैनीताल ने 15.5 ओवर में मात्र 69 रन बनाए। टीम का कोई भी खिलाड़ी 15 से अधिक रन नहीं बना पाया। इस लक्ष्य को एलपीयू ने मात्र 4.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए पूरा कर लिया। गुरुकुल कांगड़ी विवि और एचएनबीयू गढ़वाल के बीच चल रहे चौथे मैच में जीतने वाली टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में विरोधी टीम से भिड़ेगी।
प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक एचपीसीए अंपायर प्रो. अनिल गुलेरिया ने बताया कि शुक्रवार को बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता विकास शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।