हिमाचल : हादसे का शिकार होने से बची HRTC बस, चालक हुआ बेहोश, बाल-बाल बची 70 सवारियों की जान…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के सुंदरनगर से बोबर वाया द्रोडा़धार जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस रविवार सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। सुबह 10 बजे बोबर के लिए बस स्टैंड से रवाना हुई बस में करीब 70 सवारियां मौजूद रही। जब चालक योगराज बस लेकर भनवाड़ गलू के पास पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोशी में चला गया। लेकिन बेहोश होने से पहले चालक ने बस को सड़क किनारे कर एकदम ब्रेक लगा दी। एकाएक ब्रेक लगने से सवारियां में भी अफरा तफरी मच गई। परिचालक बस के एकदम से रुकने पर तुरंत जब चालक की सीट पर पहुंचा को देखा वह बेहोश हो गया है। परिचालक भूपेंद्र कुमार ने समझदारी दिखाते हुए बस को बंद किया और खिड़की खोल सवारियों और चालक को बस से बाहर निकाला। चालक को बेहोश देख परिचालक व बस में सवार अन्य यात्रियों ने एक निजी वाहन को रोग उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी परस राम, रवि व सुनीता देवी ने बताया अगर चालक ने बेहोशी में जाने से पहले बस को पहाड़ी की तरफ कर ब्रेक न लगाई होती तो बस सड़क के दूसरी तरफ खाई में भी जा गिर सकती थी। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था। परिचालक द्वारा घटनाक्रम बारे क्षेत्रीय प्रबंधक और बस अड्डा प्रभारी को इस बारे सूचित किया गया। जिसके बाद सुंदरनगर से अन्य चालक को बस के पास भेजा गया और क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश के बाद चालक योगराज को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल से नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन बताया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार चालक का ब्लड प्रेशर (बीपी) अचानक बहुत बढ़ गया। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक अजेंद्र चौधरी ने बताया चालक की हालत अब ठीक है। उन्होंने अचानक तबीयत खराब होने पर चालक द्वारा तत्परता दिखाते हुए बस को रोकने पर उसकी सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!