डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत भोजपुर में पुराना बस स्टैंड के समीप शुक्रवार रात एक अज्ञात ट्रक की टक्कर द्वारा बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। सुंदरनगर थाना में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार नरेश कुमार (26) पुत्र लाल सिंह निवासी गांव कोटला डाकघर जयदेवी तहसील सुंदरनगर निवासी जयदेवी सुंदरनगर में सैलून चला अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे जब वह बाइक पर सवार हो ललित चौक की तरफ जा रहा था तो भोजपुर में रोशन होटल के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक (एचपी31डी/4023) को टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया। टक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लोहे की रेलिंग से जा टकराया। रेलिंग से टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिकी उपचार के बाद नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक अपने पीछे पत्नी, 2 माह के बेटे सहित माता पिता को छोड़ गया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया की हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमाटम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।