
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में जफा होता जा रहा है। ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर ढली- भठाकुफ्फर मार्ग पर शिव मंदिर के समीप एक वाहन खाई में गिर गया। जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वही, पुलिस नें शवो को कब्जे में ले मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे व शवों को खाई से निकालने का काम शुरू कर दिया है। मृतक युवकों की पहचान ऋतिक और प्रियांशु के रूप में हुई है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 665
