डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में प्रदेश के ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के भलेती में एक स्कूल बस से तीसरी कक्षा की 9 वर्षीय छात्रा गिर गई और बस के टायर की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान अर्शिता पुत्री विवेक शर्मा निवासी बंगाणा के रूप में हुई है। बंगाणा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अर्शिता शनिवार सुबह रोजाना की तरह बंगाणा से स्कूल बस में सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी. बस स्कूली बच्चों को लेकर भलेती के समीप पहुंची तो अचानक ही किसी बच्चें ने बस का अगला दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलने के साथ ही अर्शिता बस से नीचे गिर गई और बस के टायर की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया।
मामले की पुष्टि करते पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जा में ले जांच शुरू कर दी है।