
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम ग्राम पंचायत जरल का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ड सदस्य मैना देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सोहनलाल ठाकुर के समक्ष जरल – मंझागण सड़क का निर्माण करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2013 में भी विधायक प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क का निर्माण पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर द्वारा ही डाला गया था लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य नहीं हो पाया। इस सड़क निर्माण से जहां लोगों के समय की बचत होगी वहीं लोगों को कई घंटो के पैदल सफर से निजात मिलेगी। आजादी के 76 वर्षों के बाद भी मंझागण गांव सड़क सुविधा से वंचित है। इस सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य व शिक्षा सम्बन्धित लाभ मिलेगा। वहीं, सोहन लाल ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की पंचायत की इस मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष रखा जाएगा ताकि लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।


Author: Daily Himachal News
